top header advertisement
Home - जरा हटके << गजब मैच: 17 ओवर में बने 2 रन, विपक्षी टीम ने पहली ही गेंद पर जीता मैच

गजब मैच: 17 ओवर में बने 2 रन, विपक्षी टीम ने पहली ही गेंद पर जीता मैच



नई दिल्ली। क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहते है। क्रिकेट के मैदान पर कब कौनसा रिकॉर्ड बन जाए और कौनसा टूट जाए, यह कहा नहीं जा सकता। कुछ ऐसा ही मामला केरल स्थित गुंटूर के जेकेसी कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए बीसीसीआई के अंडर-19 वनडे सुपर लीग मैच में सामने आया। जहां नागालैंड की महिला टीम मात्र 2 रन ही ऑल आउट गई। इसके बाद दूसरी टीम मात्र एक गेंद पर ही मुकाबला जीत गई। इस मैच में नागालैंड की टीम के बल्लेबाज केरल की घातक बोलिंग झेल नहीं सकीं। 

केरल की घातक बोलिंग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नागालैंड के 9 खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हुईं। नागालैंड की महिला टीम ने 17 ओवर खेले और मात्र दो रन बनाए। इसमें से एक रन बल्लेबाज ने बनाया और दूसरा रन वाइड गेंद से बना। बल्लेबाज मेनका ने एक रन बनाया और 18 गेंदें खेलीं। इसके बाद केरल को मैच जीतने के लिए सिर्फ 3 रन की जरूरत थी। 
जब केरल की टीम जवाबी पारी खेलने आई, तो पहली ही गेंद पर, जो वाइड थी, चौका जड़ दिया और मुकाबला जीत लिया। इसके साथ ही केरल की टीम ने सबसे कम गेंदों में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड भी बना डाला। इससे पहले नागालैंड ने बीसीसीआई के पूर्वोत्तर-बिहार अंडर-19 वनडे प्रतियोगिता के तहत खेले गए एक मुकाबले में मणिपुर के खिलाफ 42 वाइड किए थे, जबकि इसी मुकाबले में मणिपुर ने 94 वाइट गेंदें की थीं।

Leave a reply