लैब्राडॉग ने लिया बिल्ली के बच्चे को गोद, ऐसे रखता है पूरा ख्याल
लंदन। सोशल मीडिया में रोजाना कई प्रकार की खबरें वायरल होती है। कोई आपके चेहरे पर स्माइल आती है तो कोई आपके दिल को छु जाती है। इन दिनों एक लैब्राडॉग और एक बिल्ली के बच्चे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लंदन में कुछ दिनों पहले लैब्राडॉग ने बिल्ली के बच्चे को गोद लिया है। पशु चिकिकत्सा केंद्र ‘बैटरसी’ ने छोटी एवा और इसके नए दोस्त बार्नी का यह प्यारा वीडियो शेयर किया है। लोगों को इन दोनों की दोस्ती का वीडियो बहुत पसंद आ रहा है।
ब्रिटिश पशु आश्रय ने इस संबंध में लिखा कि लेब्राडॉर डॉग ने अपनी भूमिका को अच्छे से निभा रहा है, वहीं छोटी-सी एवा भी काफी सीरियस दिखाई दे रही है। इन दोनों की जुगलबंदी को आप भी इंज्वॉय कर सकते है।
पांच सप्ताह पुरानी एवा कुछ दिन पहले ही लंदन के बगीचे में पडी मिली, जिसके बाद ब्रिटिश पशु आश्रय में एवा की मुलाकात उसके प्यारे दोस्त बार्नी से हुई। यह मनमोहक जोड़ी पशु चिकित्सा केंद्र ‘बैटरसी’ में खूब मस्ती कर रही है। यह दोनों एक दूसरे को खूब प्यार करते है, खेलते हैं और साथ में टीवी देखते है। तीन साल का लेब्राडॉर डॉग अपनी नई दोस्त का खूब ख्याल रखता है। वह सुरक्षा के लिए उसकी हर कदम पर नजर भी रखता है।
एवा अब बार्नी की आदत बन चुकी है, इसलिए वह हर सुबह उसको देखने के लिए बैटरसी आने का इंतजार नहीं कर सकता। यह एवा के लिए भी बहुत अच्छा है, क्योंकि उसके पास मां, भाई या बहन नहीं हैं, इसलिए बार्नी उसका सबसे अच्छा और पसंदीदा दोस्त बन गया है।