top header advertisement
Home - व्यापार << GST : मौजूदा स्टॉक पर लगेगा नया MRP, ऐसे आपको मिलेगा घटे रेट का फायदा

GST : मौजूदा स्टॉक पर लगेगा नया MRP, ऐसे आपको मिलेगा घटे रेट का फायदा



जीएसटी परिषद की तरफ से जिन उत्पादों के जीएसटी रेट घटाए गए हैं, वे अब आपको सस्ते दामों पर मिलेंगे. आपको घटे रेट का फायदा मिले इसका सरकार ने पुख्ता इंतजाम किया है. सरकार ने एफएमसीजी कंपनियों को निर्देश दिया है कि वह मौजूदा स्टॉक पर नया एमआरपी स्टीकर लगाएं, ताकि घटे रेट का फायदा आम लोगों को मिल सके.

जारी की अध‍िसूचना

उपभोक्ता विभाग के मेट्रोलॉजी डिवीजन ने सभी एफएमसीजी कंपनियों को 16 नवंबर को अध‍िसूचना जारी की है. इस अध‍िसूचना के मुताबिक एफएमसीजी कंपनियों के पास जो मौजूदा स्टॉक है, उसे कंपनियां पुराने एमआरपी पर नहीं बेच सकती हैं. उन्हें इन उत्पादों पर भी नया अध‍िकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) दिखाना होगा. ताकि आम आदमी को घटे जीएसटी रेट का फायदा मिल सके.

पुराने के साथ ही लगेगा नया MRP

विभाग ने अध‍िसूचना में इन कंपनियों से कहा है कि वे मौजूदा स्टॉक में जो भी उत्पाद उनके पास पड़े हैं. उन पर मौजूदा एमआरपी के साथ ही नया एमआरपी का स्टीकर चिपकाएं. विभाग ने साफ किया है कि पुराना एमआरपी भी दिखना चाहिए. इस तरह कंपनियों के पास जो पुराना स्टॉक पड़ा है. उन्हें उस पर भी नये एमआरपी के स्टीकर लगाने होंगे.

अब नहीं चलेगा पुराने स्टॉक का बहाना

ऐसे में कोई भी कंपनी इस आधार पर घटे जीएसटी रेट का फायदा देने से इनकार नहीं कर सकती कि उसके पास पुराना स्टॉक है. इससे पहले वित्त सचिव हंसमुख अध‍िया भी यही बात कह चुके हैं. उन्होंने सभी एफएमसीजी कंपनियों को जल्द ही रेट घटाने के लिए कहा था. उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो कंपनियों के ख‍िलाफ कार्रवाई हो सकती है.

इन्होंने घटाए दाम

बता दें कि डाबर, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी कई एफएमसीजी कंपनियों ने घटे जीएसटी रेट का तोहफा आम आदमी को देना शुरू कर दिया है. इन्होंने अपने कई उत्पादों के रेट घटा दिए हैं. आईटीसी के प्रवक्ता ने कहा कि जीएसटी परिषद ने हाल में उत्पादों के रेट में जो बदलाव किया है, उसके हिसाब से कंपनी ने उत्पादों के दाम घटाए हैं.

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने भी कहा कि जीएसटी रेट में हुई कटौती का फायदा ग्राहकों को देने के लिए कंपनी ने अपने उत्पादों के रेट में कटौती की है. वहीं, मैरिको के मुख्य वित्त अध‍िकारी विवेक कार्वे ने कहा कि कंपनी ने भी जीएसटी रेट में कटौती को देखते हुए दाम घटाए  हैं.

सस्ते हुए ये उत्पाद

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने ब्रू कॉफी  गोल्ड (50ग्राम) का दाम घटा दिया है. पहले जहां यह एक पैक 145 रुपये का आता था. कटौती के बाद यह सिर्फ 111 रुपये में मिल रहा है. मैरिको ने डियोडोरेंट्स, हेयर जेल, हेयर क्रीम और अन्य बॉडी केयर उत्पादों के रेट में कटौती की है.

डाबर ने घटाए इन उत्पादों के दाम

वहीं, डाबर की बात करें तो कंपनी पहले ही शैंपू, त्वचा की देखभाल और घरेलू इस्तेमाल की कई चीजों के रेट कम कर चुकी है. कंपनी ने इनके दाम में 9 फीसदी तक की कटौती की है. कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि वह उसके पास मौजूदा समय में उपलब्ध भंडार पर भी घटे जीएसटी रेट का फायदा दे रही है. कंपनी ने बताया कि इसके लिए वह उत्पादों के मूल्य में 9 फीसदी का लाभ व्यापार सहयोग‍ियों को दे रही है.

Leave a reply