इस महिला के साथ टॉयलेट में हुआ ऐसा हादसा, 6 घंटे तक फंसी रही
बीजिंग। कहते है ना जब मुसीबत आती है तो बोलकर नहीं आती है। कई बार हमें ऐसी परेशानी का सामने करना पडता है जिसकी हम कल्पना भी नहीं करते। एक ऐसी ही घटना चीन की महिला के साथ हुई। इस महिला का पैर टॉसलेट के गढ्ढे में जाकर फंस गया। जिसकी वजह से वह 6 घंटे तक वहीं बैठी रही। महिला का पैर निकालने के लिए पहले घर वालों ने सारी कोशिश आजमाई लेकिन पैर टस से मस नहीं हुआ।
आसपास के लोग भी वहां आ गए और वहां भीड जमा हो गई। बाथरूम में थोड़ी देर बाद लोगों को घुटन महसूस होने लगी और उस पीडित महिला की हालत खराब हो लगी। सारे प्रयत्न विफल होने के बाद प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। प्रशासन की टीम के लोगों ने भी घंटो की मशक्कत की लेकिन फिर भी उसका पैर नहीं निकाला।
आखिरकार टॉयलेट की सीट को तोडऩे का फैसला किया गया लेकिन इसमें डर इस बात का था कि पीडित के पैर में चोट आ सकती थी। लेकिन इसके अलावा कोई और रास्ता न था। कई उपकरणों का इस्तेमाल कर सीट को तोड़ दिया गया। करीब 6 घंटे बाद महिला का पैर से गढ्ढे से निकाल लिया गया और उसको कई चोट भी नहीं आई है।