top header advertisement
Home - जरा हटके << एप्पल की दीवानगी : घोडी पर सवार होकर बैंड-बाजे संग पहुंचा खरीदने

एप्पल की दीवानगी : घोडी पर सवार होकर बैंड-बाजे संग पहुंचा खरीदने



शौकीन और जुनूनी लोगों की हमारे देश में कमी नहीं है। ये लोग अपने जुनून को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। एक ऐसा ही वाक्या महाराष्ट्र के ठाणे में देखे को मिला। आपको बता दें कि भारत में एप्पल के सबसे महंगे स्मार्टफोन आईफोन एक्स की बिक्री कल शुक्रवार की शाम छह बजे से शुरू हो गई। फोन लेने के लिए एप्पल स्टोर्स पर लोगों की लम्बी-लम्बी लाइन लग गई। इसी बीच ठाणे में एक युवक फोन लेने के लिए घोडे पर सवार होकर बैंड-बाजे के साथ पहुंचा। 

आपने अबतक आईफोन के लिए किडनी बेंचने वाला जोक सुना होगा, लेकिन पहली बार है जब किसी फोन को खरीदने के लिए ऐसी दिवानगी नजर आ रही है। आईफोन एक्स को खरीदने के लिए युवक ने बारात जैसा माहौल बनाया। बैंड-बाजा के साथ लोगों ने हाथ में I Love iPhone X के बैनर लिए हुए थे।
रिटेलर ने बताया कि पिछले एक महीने से ये यूजर आईफोन एक्स लेने के लिए हमसे जानकारियां लेता था और आज हमने अपने स्टोर का पहला आईफोन एक्स इनके हाथों बेचा है। यूजर ने बताया कि वह आईफोन का बड़ा फैन है और इसके लिए कुछ भी कर सकता है।
भारत में आईफोन एक्स की की कीमत 89,000 रुपये और 102000 रुपये रखी गई है। इसका 64 जीबी और 256 जीबी वैरिएंट ही लॉन्च किया गया है।

Leave a reply