बार्बी डॉल जैसी दिखती है रूस की ये मॉडल
खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां क्या-क्या नहीं करती हैं। लेकिन, रूस के मास्को में एक लडक़ी बिना सर्जरी और मेकअप के इतनी खूबसूरत लगती है कि लोग उसे रियल बार्बी डॉल बुलाते हैं। सोशल मीडिया पर उसकी फोटोज काफी चर्चा में हैं। इस लडकी का नाम एनजेलिका केनोवा है। यह लडक़ी अब मशहूर मॉडल बन चुकी है।
लेकिन, परिवारवाले लडक़ी को बाहर निकलने से मना करते है। क्योंकि जब वह बाहर निकलती है तो लोग उसे गलत नजरों से देखते है। इसी कारण माता-पिता को एनजेलिका का बाहर निकालना अच्छा नहीं लगता है। 26 वर्षीय मॉडल एनजेलिका के हजारों फैन्स हैं। फेसबुक पेज पर उसे 40 हजार और इंस्टाग्राम पर 94 हजार लोग फॉलो करते हैं।
वह लगातार फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर करती है। उसका कहना है कि लोगों की यह सोच है कि मुझे एक तरह से कैद में रखा जाता है, पर ये कहना गलत होगा। उनका कहना है कि मेरे मां-बाप मेरी ज्यादा केयर करते हैं।
एक मॉडल की तरह मुझे बाहरी दुनिया की ज्यादा समझ नही है। एनजेलिका को बार्बी डॉल के कपड़े पहनने का काफी शौक है। वो बार्बी के कपड़े पहनकर ही फोटो क्लिक करती हैं।