top header advertisement
Home - जरा हटके << यह भिखारी हर महीने कमाता है एक लाख रुपए, बच्चे पढते हैं शहर के...

यह भिखारी हर महीने कमाता है एक लाख रुपए, बच्चे पढते हैं शहर के...



बीजिंग। चीन से रोजाना कई अटपटी खबरों सोशल मीडिया में आती है। इन खबरों कुछ ऐसी होती है जो सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल होती है। इन दिनों चीन का एक भिखारी काफी सुर्खियों बटोर रहा है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार यह भिखारी हर महीने एक लाख रुपए कमाता है और इसके बच्चे शहर के सबसे बडे स्कूल में पढाई करते है।

इस भिखारी की फोटोज सबसे पहले 2014 में चीन के माइक्रोब्लगिंग साइट वीबो पर पोस्ट की गई थी। जिसमें ये भिखारी जमीन पर बैठकर पैसों के ढेर के पास उन्हें गिनता दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल हो चुकी है। हर किसी के दिमाग में एक ही सवाल दौड़ रहा है कि आखिर इस भिखारी के पास इतने पैसे कैसे आ गए।
बताया जा रहा है कि ये भिखारी हर महीने 1700 डॉलर कमाता है। भारत की मुद्रा के हिसाब से करीब एक लाख रूपये है। इस भिखारी के 3 बच्चे हैं जो शहर के सबसे बड़े स्कूल में पढ़ाई करते हैं। यही नहीं पूरे परिवार का खर्चा भी यही उठाता है। भीख मांग-मांगकर उसने बीजिंग में दो मंजिला घर भी बना लिया है।
हर महीने पैसा जुटाकर जमा करने डाक खाने में पहुंचता है और जमीन पर ही पैसों का ढेर लगाकर उसे गिनता है। उसे नोट गिनने के लिए स्थानीय कर्मचारियों की मदद लेनी पडती है। नोट गिनने के लिए वो दूसरों को टिप भी देता है।
वहीं एक कर्मचारी उसकी नोट गिनने में मदद करता है। जिसे वो 100 चीनी युआन यानी करीब 900 रुपये टिप के तौर पर देता है।

Leave a reply