जीएसटी में है और बदलाव की गुंजाइश: संजय बारू
मोदी सरकार के रिफॉर्म्स के दम पर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत टॉप 100 में शामिल हो चुका है। लेकिन बिजनेस को और आसान बनाने के लिए और कौन से रिफॉर्म्स जरूरी हैं, ये जानने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ ने बात की एफआईसीसीआई के महासचिव संजय बारू से।
संजय बारू ने इस बातचीत में कहा कि रैंक और सुधारने के लिए राज्य सरकारों को आगे आना होगा। कुछ राज्यों में बिजनेस करना बहुत आसान हुआ है। बाकी राज्यों में भी सुधार के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी में बदलाव होना चाहिए। इसकी दरें 28 फीसदी से कम की जानी चाहिए। छोटे राज्यों में टेक्नोलॉजी में सुधार होना जरूरी है। इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार से बिजनेस जल्द बढ़ेगा।