किन शेयरों पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर
आइए जानते हैं, आज किन शेयरों पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर।
भारती एयरटेल
सीएलएसए ने भारती एयरटेल में खरीदारी की सलाह दी है। सीएलएसए ने भारती एयरटेल का लक्ष्य 430 रुपये से बढ़ाकर 637 रुपये किया है।
गोल्डमैन सैक्स ने भारती एयरटेल में निवेश की राय कायम रखी है। गोल्डमैन सैक्स ने भारती एयरटेल के लिए 545 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
यूबीएस ने भारती एयरटेल में निवेश की सलाह दी है। यूबीएस ने भारती एयरटेल के लिए 495 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
क्रेडिट सुईस ने भारती एयरटेल पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। क्रेडिट सुईस ने भारती एयरटेल का लक्ष्य बढ़ाकर 430 रुपये किया है।
जेएसडब्ल्यू स्टील
सीएलएसए ने जेएसडब्ल्यू स्टील में निवेश की सलाह दी है। सीएलएसए ने जेएसडब्ल्यू स्टील का लक्ष्य बढ़ाकर 315 रुपये किया है।
क्रेडिट सुईस ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। क्रेडिट सुईस ने जेएसडब्ल्यू स्टील का लक्ष्य बढ़ाकर 300 रुपये किया है।
इंटरग्लोब एविएशन
यूबीएस ने इंटरग्लोब एविएशन में बिकवाली की राय दी है। यूबीएस ने इंटरग्लोब एविएशन का लक्ष्य बढ़ाकर 930 रुपये किया है।
जेपी मॉर्गन ने इंटरग्लोब एविएशन पर ओवरवेट रेटिंग दी है। जेपी मॉर्गन ने इंटरग्लोब एविएशन के लिए 1500 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
मॉर्गन स्टैनली ने इंटरग्लोब एविएशन पर इक्वलवेट रेटिंग दी है। मॉर्गन स्टैनली ने इंटरग्लोब एविएशन के लिए 1231 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
डॉ रेड्डीज
सीएलएसए ने डॉ रेड्डीज पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखी है। सीएलएसए ने डॉ रेड्डीज का लक्ष्य बढ़ाकर 2650 रुपये किया है।
क्रेडिट सुईस ने डॉ रेड्डीज पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। क्रेडिट सुईस ने डॉ रेड्डीज के लिए 1950 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
मैक्वायरी ने डॉ रेड्डीज पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। मैक्वायरी ने डॉ रेड्डीज के लिए 2500 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
यूबीएस ने डॉ रेड्डीज पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। यूबीएस ने डॉ रेड्डीज के लिए 2550 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
स्ट्राइड्स शासून
क्रेडिट सुईस ने स्ट्राइड्स शासून पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। क्रेडिट सुईस ने स्ट्राइड्स शासून के लिए 1000 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
डाबर
क्रेडिट सुईस ने डाबर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। क्रेडिट सुईस ने डाबर का लक्ष्य बढ़ाकर 350 रुपये किया है।
यूबीएस ने डाबर में निवेश की सलाह दी है। यूबीएस ने डाबर का लक्ष्य बढ़ाकर 400 रुपये किया है।
शंकरा बिल्डिंग
आईडीएफसी ने शंकरा बिल्डिंग पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। आईडीएफसी ने शंकरा बिल्डिंग के लिए 1786 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
आईआईएफएल होल्डिंग्स
क्रेडिट सुईस ने आईआईएफएल होल्डिंग्स पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। क्रेडिट सुईस ने आईआईएफएल होल्डिंग्स का लक्ष्य बढ़ाकर 740 रुपये किया है।
इंफो एज
सीएलएसए ने इंफो एज में बिकवाली की सलाह दी है। सीएलएसए ने इंफो एज के लिए 970 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
क्रेडिट सुईस ने इंफो एज पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। क्रेडिट सुईस ने इंफो एज का लक्ष्य बढ़ाकर 1300 रुपये किया है।