top header advertisement
Home - व्यापार << पहले दिन की तेजी के बाद फिसला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी नीचे

पहले दिन की तेजी के बाद फिसला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी नीचे



 सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 70 अंक की कमजोरी के साथ 33187 के स्तर पर और निफ्टी 33 अंक की कमजोरी के साथ 10328 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.34 फीसद और स्मॉलकैप 0.06 फीसद की देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिररावट के चलते तमाम एशियाई बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.36 फीसद की कमजोरी के साथ 21933 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.28 फीसद की कमजोरी के साथ 3380 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.12 फीसद की कमजोरी के साथ 28302 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.51 फीसद की बढ़त के साथ 2514 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.36 फीसद की कमजोरी के साथ 23348 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.32 फीसद की कमोजरी के साथ 2572 के स्तर पर और नैस्डैक 0.03 फीसद की कमजोरी के साथ 6698 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

Leave a reply