top header advertisement
Home - जरा हटके << इस द्वीप पर होती है कैकड़ों की बारिश

इस द्वीप पर होती है कैकड़ों की बारिश


ऑस्ट्रेलिया। आपने अभी तक सिर्फ पानी की ही बारिश होते हुए देखी होगी। लेकिन एक आइलैंड ऐसा भी है, जहां केकडों की बारिश होती है। जी हां यह आइलैंड ऑस्ट्रेलिया में हैं। इस आइलैंड का नाम क्रिसमस द्वीप है। क्रिसमिस द्वीप पर केकडों की बारिश होती है। इस द्वीप पर चारों ओर केकडे ही केकडे नजर आते हैं। सडक से लेकर घरों तक ये केकडे कब्जा कर के बैठ गए। इस द्वीप पर 12 करोड केकडें हर वर्ष नजर आते हैं। इस द्वीप पर जंगल इंसानों के घर, रेस्तरां, बार, बस स्टॉप, सडकें और न जाने कितनी ही जगह पर केकडे ही केकडे ही दिखाई देते हैं। दरअसल इस द्वीप पर केकडे हर वर्ष प्रजनन के लिये द्वीप के एक छोर स्थति जंगल से दूसरे छोर स्थति भारतीय महासागर तक का सफर तय करते हैं। 

यहां की सडकें केकडों की वजह से लाल हो जाती हैं। 

Leave a reply