top header advertisement
Home - जरा हटके << ‘मिस यूनिवर्स-2017’ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी बेंगलुरू की श्रद्धा

‘मिस यूनिवर्स-2017’ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी बेंगलुरू की श्रद्धा


बेंगलुरू की रहने वाली श्रद्धा शशिधर अमेरिका में 26 नवंबर को होने वाली प्रतिष्ठित 'मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2017' में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. अभिनेता शाहिद कपूर ने उन्हें यहां यामाहा फैसिनो मिस दीवा और मिस यूनिवर्स इंडिया 2017 का ताज पहनाया था. बयान के मुताबिक, शाहिद ने बुधवार को यामाहा फास्कीनो 'मिस दीवा- मिस यूनिवर्स इंडिया 2017' की विजेता श्रद्धा को ताज से सम्मानित किया था.

वहीं इस प्रतियोगिता में मिस पेडेन ओंग्मु नामग्याल (सिक्किम) मिस दीवा सुप्रानेशनल 2017 से सम्मानित की गईं और अपेक्षा पोरवाल (मुंबई) मिस दीवा 2017 की सेकंड रनर-अप बनीं. निर्णायक मंडल में पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री लारा दत्ता, अभिनेता राजकुमार राव, फिल्म निर्माता कबीर खान, मुक्केबाजी चैंपियन विजेंद्र सिंह और 2016 की मिस यूनिवर्स-आइरिस मित्तेनेयर जैसे दिग्गज शामिल हुए.

लारा दत्ता ने कहा, "यह एक अद्भुत यात्रा रही है, सभी लड़कियां अपने आप में विजेता हैं, हालांकि केवल एक ही विजेता हो सकता है, तो पैनल के सदस्यों के लिए 15 में से एक विजेता चुनना मुश्किल था, सभी प्रतिभाशाली और होनहार हैं." 

Leave a reply