top header advertisement
Home - जरा हटके << मोबाइल गेम खेलने की लगी ऐसी लत, चली गई आँखों की रोशनी

मोबाइल गेम खेलने की लगी ऐसी लत, चली गई आँखों की रोशनी


 

मोबाइल गेम खेलने की लत ने चीन में 21 साल की एक लड़की की आंख की रोशनी छीन ली। वह पूरे दिन मोबाइल पर गेम खेलती रही थी, जिसमें उसकी दाईं आंख के सामने अंधेरा छा गया। डॉक्टरों के पास इलाज के लिए ले जाया गया, तो वे भी कुछ खास मदद नहीं कर सके। उन्होंने बताया कि इस तरह का मामला युवाओं में दर्लभ पाया जाता है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, पीड़िता यहां के पश्चिमी उत्तर प्रांत शांक्सी की रहने वाली है। वह एक दिन ऑनलाइन गेम ‘ऑनर ऑफ किंग्स’ खेल रही थी। पूरे दिन स्मार्टफोन पर जुटे रहने के बाद उसे दाईं आंख से दिखना बंद हो गया था। इलाज के लिए डाक्टरों के पास ले जाया गया, लेकिन वे भी कुछ खास मदद नहीं कर सके। नैनचंग जिले के अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि उसकी दाईं आंख में रेटिनल आर्टरी ओक्लूशन (आरएओ) हो गया, जिसमें रक्त का प्रवाह रुक जाता है। यह समस्या सबसे ज्यादा बुजुर्गों में सबसे ज्यादा यह समस्या होती है।

उधर, एक डॉक्टर ने आशंका जताई कि लड़की की दाईं आंख में गंभीर खिंचाव आया होगा, जिसकी वजह से उसकी रोशनी चली गई होगी। पीड़िता गेम को लेकर बहुत जुनूनी थी। वह सप्ताह के अंत में वह पूरे दिन गेम खेलती थी। छुट्टी होती है, तो सुबह नाश्ता के बाद शाम तक गेम खेलती रहती थी।

Leave a reply