दस सिर वाले रावण का कैसे बनता आधार ? के सवाल पर UIDAI दिया जवाब
रावण दहन के मौके पर जब आधार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से विजयदशमी का शुभकामनाएं दी गई तो कई लोगों ने सवाल पूछ लिया कि क्या रावण को आधार कार्ड मिल सकता था? इसके बाद जो जबाव मिला, वह सोशल साइट पर वायरल हो गया.
इस सवाल के जवाब में आधार के ट्विटर एकाउंट से जवाब दिया गया- रावण भारत का नागरिक नहीं था. इसलिए वह आधार के लिए एलिजिबल नहीं. इस ट्वीट को सैकड़ों बार रीट्वीट किया गया.
हालांकि, इस जवाब के साथ ही सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई. कई लोगों ने देश में रिफ्यूजी की स्थिति पर सवाल किया तो कई लोगों ने पूछा कि रावण के 10 सिर थे , उसके लिए क्या 10 आधार कार्ड बनता?
एक शख्स ने आधार के ट्विटर हैंडल को जवाब देते हुए कहा कि जो लोग भी आधार के सोशल मीडिया टीम में हैं, उन्हें एक पैकेट जलेबी मिलना चाहिए. एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि अगर रावण प्रति सिर 500 रुपया देता तो क्या उसे आधार मिल जाता?
वहीं 'रावण भारत का नागरिक नहीं था. इसलिए वह आधार के लिए एलिजिबल नहीं.' रिप्लाई को पढ़कर कई लोगों की हंसी छूट गई तो कई लोगों ने कहा कि आज का यह बेस्ट ट्वीट है.