top header advertisement
Home - जरा हटके << वजन कम करने के लिए छोड़ा खाना, अब रह गई केवल हड्डियों का ढ़ांचा

वजन कम करने के लिए छोड़ा खाना, अब रह गई केवल हड्डियों का ढ़ांचा


आजकल की लड़कियां मनचाहे फिगर के लिए खाना-पीना भी छोड़ देती हैं। वे ये नहीं सोचतीं कि इसका कैसा प्रभाव उनकी बॉडी पर क्या पड़ेगा। ऐसी है एक कहानी है न्यूयॉर्क में रहनी वाली स्टेफनी रोड्स की, जिसने स्लिम फिगर बनाने की चाह में 13 साल की उम्र में नाश्ता और दिन का खाना बंद कर दिया था। ऐसा करने से उसका वजन कम होने लगा था। 

स्टेफनी बताती हैं कि जैसे-जैसे वह दुबली हो रही थी वैसे-वैसे उसका कॉन्फिडेंस और बढ़ता जा रहा था। लोग उसकी प्रशंसा करने लगे थे। ऐसी डाइट फॉलो करते-करते उसे 17 साल की उम्र में एनोरेक्सिया की बीमारी हो गई। इस बीमारी में मरीज को खाना खाने से डर लगने लगता है और उसका वजन बहुत तेजी से गिरता है। इसी बीमारी के कारण स्टेफनी ने खाना बंद कर दिया था और उसकी बीमारी बढ़ती चली गई। एक समय पर उसकी बीमारी इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि वह हड्डियों का ढांचा मात्र रह गई।

सालों तक हॉस्पिटल में रही
जब उसे हॉस्पिटल में एडमिट करते थे तब उसे खाना खाने और वजन बढ़ाने के लिए बोला जाता था। वह हॉस्पिटल में तो जबरदस्ती खा लेती थी ताकि वह घर वापस जा पाए लेकिन घर पहुंचते ही खाना छोड़ देती थी। फिर उसे जल्दी हॉस्पिटल जाना पड़ता था।

वह खाना क्यों नहीं खाती थी?
स्टेफनी बताती हैं कि बीमार होने के बाद जब भी खाना खाती थी उसे एंग्जायटी अटैक आता था। ऐसा लगता था कि जो भी खाएगी उससे मोटी हो जाएगी। जैसे ही वह खाना छोड़ देती थी, ठीक लगने लगता था।

अभी कहां है?
वह अभी अमेरिकी स्टेट मैसाच्यूसेट्स के रिहेबिलिटेशन सेंटर में अपनी बीमारी का इलाज करा रही है। वहां पर उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

Leave a reply