top header advertisement
Home - जरा हटके << ये खरगोश खेलता है बॉस्केट बॉल खेलता ! गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

ये खरगोश खेलता है बॉस्केट बॉल खेलता ! गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम


आपने अब तक खरगोश को गाजर-मूली खाते और खेलते-कुदते ही देखा होगा। लेकिन आज आपको एक ऐसे खरगोश के बारे में बताने जा रहे है जिस पर आप यकीन नहीं कर पाएंगे। यह खरगोश बास्केट बॉल खेलता है। इतना ही नहीं आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कैलीफोर्निया का यह बास्केट बॉल खेलने वाले खरगोश ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुका है। इस खरगोश का नाम बिनी द बनी है।

बिनी द बनी बहुत अच्छे से बास्केट बॉल खेलता है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार खरगोश बहुत टैलेंटेड है। यह एक मिनट में करीब 7 बार खेलता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी देखा जा रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं।

बिनी द बनी अपने इस हुनर की वजह से पूरी दुनिया में चर्चा में छाया है। इसके अलावा उसने यह भी साबित कर दिया कि जानवरों को भी स्पोर्ट में रुचि होता है। वहीं बिनी द बनी के इस हुनर को लेकर उसके मालिक साई असोर का कहना है कि यह काफी क्रिएटवि है।

यह बिल्कुल बास्केट बॉल के वर्ल्ड फेमस प्लेयर माइकल जॉर्डन की तरह खेलता है। ऐसे में वह उसके इस हुनर को देखते हुए उसे बास्केट बॉल प्रतयिोगिताओं के लिए भी तैयार करेंगे। क्यूट बिनी द बनी सिर्फ बास्केट बॉल ही नहीं पेंटिंग आदि भी काफी अच्छे से करता है। 

Leave a reply