इस पानी की बोतल की कीमत जान चौंक जाएंगे आप !
आपने अब तक 20 से लेकर 50 रुपए तक के पानी की बोतली के बारे में सुना होगा। लेकिन आज आपको एक ऐसी पानी की बोतल के बारे में बता रहे है जिसे सुनकर आपके होश उड जाएंगे। सुनने में आया है कि भारत में जल्द ही 65 लाख रुपए वाली पानी की बोलत बिकने वाली है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस बोतल के एक-एक बूंद पानी की कीमत हजारों रुपए में होगी।
इस विदेशी बोतल कंपनी का नाम बेवर्ली है। अब यह कंपनी भारतीय बाजर में अपनी पानी की सीरीज उतारने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि इस बोतल की कीमत 65 लाख रुपए है। इस पानी को खरीदने के लिए भारत मे कुछ हस्तियां हैं जो इस पानी को खरीद सकती हैं।
कंपनी ने इस बोतल का नाम Beverly Hills 9OH2O रखा है। आपको बता दे कि इस पानी की बोतल की कीमत इतनी ज्यादा है, क्योंकि इस बोतल को फेमस ज्वेलर्स से डिजाइन किया गया है।
इस बोतल का कैप व्हाइट गोल्ड से बना है, और इसके उपर 600 जी, वी.एस. के सफेद हीरे और करीबन 250 से अधिक काले हीरे जडे हुए हैं, 14 कैरेट है। आपको बता दें कि इस डायमंड एडिशन के बोतल के पानी को खरीदने पर कंपनी उस व्यक्ति को एक साल तक भी लाइफ स्टाइल कलेक्शन की आपूर्ति भी देगी।
कंपनी का कहना है जो व्यक्ति 65 लाख रुपए बोतल का पानी नहीं खरीद सकता उसके लिए 100-800 रुपए वाली पानी की भी बोतल उपलब्ध हैं। कंपनी अपने इस लग्जरी वाटर एडिशन को भारत में अगले साल लॉन्च करने की तैयारी में है। और इस पानी को प्राचीन दक्षिणी कैलिफोर्निया के 5000 फीट की उंचाई वाले पहाडों में से तैयार किया गया है। इसके साथ ही पानी स्वच्छ खनिजों के साथ प्राकृतिक रूप से क्षारीय और इलेक्ट्रोलाइट युक्त है।