top header advertisement
Home - जरा हटके << समुद्र किनारे नजर आई अजीबो-गरीब चीज !

समुद्र किनारे नजर आई अजीबो-गरीब चीज !


हार्वे तूफान के बाद टेक्सस में एक नुकीले दांतों वाला एक रहस्यमयी समुद्री जीव दिखा.

प्रीति देसाई नामक महिला ने टेक्सस के समुद्र तट पर इस जीव को देखा और फिर इसकी तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट कर इसके बारे में जानकारी मांगी.

उन्होंने कई तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, "ओके, जीवविज्ञान ट्विटर, यह क्या चीज़ है?"

उनके अनुरोध को जीवविज्ञानी और मछली विशेषज्ञ डॉक्टर केनिथ टिघे को भेजा गया, जो ये मानते हैं कि यह एक नुकीले दांतों वाला स्नेक-ईल है.

उन्होंने कहा कि यह एक गार्डेन या कांगर ईल भी हो सकता है, क्योंकि ये तीनों प्रजातियां टेक्सस में पाई जाती हैं और इनके दांत बड़े और नुकीले होते हैं."

माना जा रहा है कि तूफान हार्वे तेज़ हवाओं और बाढ़ के साथ इस जीव को भी ले आया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये तट पर कैसे आ गया.

आम तौर पर नुकीले दांतों वाला स्नेक-ईल समुद्र में 30 से 90 मीटर की गहराई में पाया जाता है.

अटलांटिक महासागर में पाये जाने वाले इस जीव को टस्की ईल के नाम से भी जाना जाता है.

तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने समुद्र तट पर पहुंची देसाई ने बीबीसी को बताया, "यह पूरी तरह से अप्रत्याशित था, यह वो नहीं था जिसे आप आमतौर पर समुद्रतट पर देखते हैं. मुझे लगा कि यह पानी की गहराई से समुद्र तट पर आ पहुंचा है."

उन्होंने कहा, "मेरी शुरुआती प्रतिक्रिया यह जिज्ञासा थी कि यह क्या जीव है."

प्रीति देसाई ने ट्विटर पर यह तस्वीर पोस्ट 
देसाई ने कहा, "मैंने इसकी तस्वीर ली और ट्विटर पर पोस्ट किया क्योंकि मैं जानती हूं कि कई वैज्ञानिक भी इसका इस्तेमाल करते हैं, मेरे एक मित्र ने फ़ौरन प्रतिक्रिया दी और डॉक्टर टिघे से सम्पर्क किया."

उन्होंने कहा, "मैं कई वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को फॉलो करती हूं. वहां कई अच्छे समुदाय हैं, जो बहुत मददगार भी हैं खासकर जब किसी जीव या पौधों की पहचान से जुड़ा सवाल हो."

उन्होंने कहा कि यह सोचते हुए कि "प्रकृति अपना रास्ता खुद बना लेगी" उन्होंने समुद्र तट पर इस जीव को छोड़ दिया.

Leave a reply