top header advertisement
Home - जरा हटके << मिला दुर्लभ दो मुँह वाला साँप

मिला दुर्लभ दो मुँह वाला साँप


आपने सांपों के बारे में बहुत सारे अजीबोगरीब किस्से सुने होंगे। दुनियाभर में कई प्रजाति के सांप पाए जाते है, लेकिन इन दिनों एक अनोखा सांप का किस्सा सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। यह अनोखा किस्सा आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। जी हां, अमेरिका में दो मुंह वाला सांप मिला है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हो रही है। आपको बता दें कि अमेरिका के आर्केंसा में दो मुंह वाला एक रैटल स्नेक मिला है। आर्केंसा के फॉरेस्ट सिटी में रोडनी केल्सो नाम के एक शख्स के घर में 6 सितंबर को यह सांप मिला था।

सोशल मीडिया पर लोग इस दुर्लभ सांप की तस्वीरों के धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं। साथ ही इस सांप को लेकर लोग कई प्रकार की प्रतिक्रिया दे रहे है। कुछ लोग इसे अपशकुन मान रहे हैं और इसे दुनिया के खात्मे का संकेत बता रहे हैं। कुछ लोग दो मुंह वाले सांप की तस्वीर को डरावना बता रहे हैं तो कुछ लोग उसे खूबसूरत भी बता रहे हैं।

इस सांप की लंबाई करीब 11 इंच है। वुडरफ इलेक्ट्रिक में डायरेक्टर (ऑपरेशंस) के तौर पर कार्यरल रोडनी केस्लो को अपने घर में यह विषैला सांप मिला। उन्होंने उसे किसी तरह से एक बॉक्स में डाल दिया। बाद में इस सांप को जोन्सबोरो के रिज नेचर सेंटर को सौंप दिया गया। लोग भले ही दो मुंह वाले रैटल स्नेक को अपशकुन बता रहे हैं लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसा कुछ नहीं है।

Leave a reply