90 साल की दादी ने स्काय डायविंग कर मनाया अपना जन्मदिन
लंदन. ब्रिटेन के किंग्सटन (लंदन) में रहने वाली परदादी एमी कुक ने चैरिटी के लिए अपना 90 वां जन्मदिन 13 हजार फीट ऊंचाई से की स्काय डाइविंग कर मनाया। इससे मिले 1,64,000 रुपए से वे कैंसर पीड़ितों की मदद करेंगी।
दादी ने बताया कि वह स्काय डाइविंग हमेशा से यह करना चाहती थीं लेकिन उनके पति ऊंचाई को पसंद नहीं करते हैं। वह उन्हें चिंता में नहीं डालना चाहती थीं। जब उनके पोते ने स्काय डाइविंग की तब एमी को लगा कि यह स्काय डाइविंग का उनका अंतिम अवसर है।
8 अगस्त को उनका जन्मदिन था। उस दिन उन्होंने अपनी ख्वाइश पूरी की। पैराशूट पहनी दादी को जिस विमान से कूदना था, उसमें उनसे नकली दांत निकालने को कहा गया तो उन्हें अच्छा नहीं लगा। दादी एमी की 56 साल की बेटी के ब्रेस्ट कैंसर का इलाज वर्ष 2015 में रॉयल मार्सडेन कैंसर चैरिटी अस्पताल में हुआ था।
एमी ने स्काय डाइविंग से मिली राशि इसी अस्पताल को देंगी। स्काय डाइविंग के बाद एमी ने कहा-'यह अद्भुत रहा और मैंने इसका पूरा आनंद लिया। जब मैं विमान से बाहर कूदी तो तेज हवा लगी लेकिन जब हम धीरे-धीरे नीचे आने लगे तो मजा आया। हालांकि जब मुझे अपने नकली दांत निकालने को कहा गया तो मुझे अच्छा नहीं लगा।'
पोते से मिला आइडिया एमी ने बताया-'पिछले साल मेरे पोते ने अपने 30वें जन्मदिन पर स्काय डाइविंग की। तभी मुझे यह करने का आइडिया आया। किसी अस्पताल को धन्यवाद करने का यह तरीका उनकी बेटी को भी पसंद आया।' एमी के तीन बच्चे, 8 नाती-पोती और 11 पड़पोते-पोतियां और एक पड़-पड़पोता है।