top header advertisement
Home - जरा हटके << प्यार को पाने के लिए लड़की ने छोड़ दी पिता की अरबों की जायदाद

प्यार को पाने के लिए लड़की ने छोड़ दी पिता की अरबों की जायदाद


जो खबर आज हम आपको बता रहे हैं शायद यह आपको पहली नजर में फिल्‍मी कहानी लगी. एक मलेशियाई लड़की ने अपनी प्रेमी को पाने के लिए पिता की अरबों रुपये की संपत्ति को ठोकर मार दी. इस लड़की की मोहब्‍बत की कहानी आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल यह पूरी कहानी मलेशिया के एक बिजनेसमैन की बेटी की है. उसने अपने प्रेमी को पाने के लिए पिता की करीब 300 मिलयन डॉलक (करीब 19 अरब रुपये) की संपत्ति से किनारा कर लिया.

असल में यह खबर एंजेलिन फ्रांसिस खू की है. एंजेलिन फ्रांसिस खू मलेशिया के अमीर कारोबारी खू के पेंग की बेटी हैं. के पेंग की ब्रिटिश लाइफस्टाइल एंड डिजाइन ब्रांड लॉरा ऐशले (Laura Ashley) और लग्जरी होटलों कॉर्प्स ग्रुप (Corus group) में बड़ी हिस्सेदारी है. अमेरिकी की मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने भी उनकी कुल संपत्ति 19 अरब रुपये (300 मिलियन डॉलर) आंकी थी. 2008 में के पेंग की बेटी एंजेलिन फ्रांसिस खू को को एक लड़के जेदीदाह फ्रांसिस से प्यार हो गया था.

बेटी एंजेलिन फ्रांसिस खू का यह प्‍यार उसके पिता खू के पेंग को नागवार गुजरा. जेदीदाह पेशे से एक डेटा साइंटिस्‍ट है. हाल ही में डेली मेल (Daily Mail) को दिए गए इंटरव्यू में एंजेलिन ने बताया कि लड़की का शादी करने का मतलब पिता से संबंध तोड़ना होता है और मैं इसके लिए तैयारी थी. मैं पिता की 19 अरब रुपये की संपत्ति त्यागने को तैयार थी.

एंजेलिन ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि मेरा यकीन था कि मेरे पिता का फैसला गलत था, इसीलिए मैंने अपने फैसले को सही माना. आपके पास खूब पैसा हो सकता है, यह किसी वरदान से कम नहीं क्योंकि इससे आप काफी कुछ कर सकते हैं, लेकिन यह आपको काबू में रखता है. पैसा नेगेटिव कैरेक्टर को उभारता है और इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन सच तो यह है, मेरे लिए इससे पार पाना काफी आसान था. मैंने इसके बारे में एक बार भी नहीं सोचा.

एंजेलिन ने 2012 में अपने माता-पिता के तलाक की कहानी भी साझा की. वहीं, एंजेलिन के इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें कई तरह की प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा. कई लोगों ने उसके फैसले का समर्थन किया तो कई ने उसकी आलोचना भी की. हालांकि ज्यादातर लोगों ने उनका समर्थन किया.

Leave a reply