खंडेलवाल समाज के परिचय सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से आई 48 उच्च शिक्षित प्रतिभाएं
खंडेलवाल समाज के उच्च शिक्षित युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन शहर स्थित निजी होटल में हुआ। खंडेलवाल तकनीकी विकास समिति के तत्वावधान में हुए आयोजन में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, कर्नाटक आदि राज्यों से 48 उच्च शिक्षित प्रतिभाएं जिनमें 28 युवतियां और 20 युवकों ने सहभागिता की। सम्मेलन ने समाज में एक नई पहल की शुरुआत की जिसमें मंच, माला, अतिथि भाषण और परिचय, बैज जैसी परंपराओं को त्यागकर युवाओं को केंद्र में रखा गया।
खंडेलवाल तकनीकी विकास समिति के संस्थापक व आयोजन के सूत्रधार डॉ. अशोक खंडेलवाल के अनुसार शुरुआत में दीप प्रज्ज्वलन और ठाकुर जी व भगवान गणेश के पूजन की परंपरा का निर्वहन सभी कैंडिडेट और उनके अभिभावकों से करवाकर आपसी परिचय का मौका देकर नई परंपरा की शुरुआत की। सभी प्रतिभागियों का चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सभी प्रतिभागियों को दुपट्टा (स्टॉल) भेंट किया गया। परिचय सम्मेलन के दौरान मंच संचालक दीपाली माणकबोहरा ने प्रतिभागियों की शिक्षा और उपलब्धियों को प्रस्तुत किया।
क्लोज मीट के दौरान टीम गेम्स और अन्य गतिविधियों के माध्यम से युवक-युवतियों को एक-दूसरे को जानने का अवसर मिला। इस गतिविधि का संचालन उज्जैन इकाई अध्यक्ष भरत झालानी और देविका झालानी ने किया। आयोजन में ओम माचीवाल, सुशील सामरिया, अध्यक्ष भरत झालानी, मनीष मेहरवाल, महेश झालानी, शैल झालानी, सत्यनारायण नाटाणी, रमेश गुप्ता, राजीव खंडेलवाल, आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
पुस्तक दांपत्य जीवन और समस्याएं भेंट की आयोजन में शामिल प्रतिभागी युवक-युवतियां व उनके अभिभावकों को डॉ. खंडेलवाल की पुस्तक दांपत्य जीवन और समस्याएं उपहार स्वरूप भेंट की गई। इस पुस्तक के माध्यम से जीवन जीने की कला और पारिवारिक मूल्यों को समझाने का प्रयास किया गया।