एक लाख 7 हजार क्विंटल प्याज की खरीदी हुई, कलेक्टर ने रैक पाइंट के निरीक्षण के निर्देश दिये
उज्जैन । उज्जैन जिले में समर्थन मूल्य पर प्याज की खरीदी जारी है। जिले में प्याज खरीदी के लिये छह केन्द्र उज्जैन, महिदपुर, तराना, नागदा, खाचरौद तथा बड़नगर में बनाये गये हैं। जिले में 11 जून तक कुल एक लाख सात हजार क्विंटल प्याज खरीदा गया है तथा इसमें से 10 हजार 738 क्विंटल प्याज का परिवहन कर अन्य जिलों को भेजा गया है। जिले में खरीदे गये प्याज के परिवहन के लिये 265 ट्रक की आवश्यकता है। ट्रकों के अधिग्रहण के आदेश कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा जारी कर दिये गये हैं। कलेक्टर ने आज अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक में अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे एवं नगर निगम अपर आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान को निर्देश दिये हैं कि वे विक्रम नगर स्थित रेक पाइन्ट का निरीक्षण कर वहां पर आवश्यक व्यवस्थाएं बनायें। कलेक्टर ने एडीएम एवं नॉन के अधिकारियों को रैक की व्यवस्था करने को कहा है।
बैठक में कलेक्टर ने 4 जून को शिप्रा तट पर आयोजित शिप्रा सेवा परिक्रमा यात्रा के कार्यक्रम के दौरान नदी में लगाये गये बैरिकेट्स तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को दिये हैं। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कौशल संवर्द्धन योजना के अन्तर्गत किये जा रहे जनपद स्तर के पंजीयन की समीक्षा की तथा जनपद स्तर पर अत्यधिक कम पंजीयन होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने को कहा है। इसी तरह के कारण बताओ सूचना-पत्र मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को भी जारी किये जायेंगे, जहां पर पंजीयन नगण्य है।
बैठक में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में जिले में कुल 7668 व्यक्ति बीपीएल सूची के लिये अपात्र पाये गये हैं। इनमें से 5803 व्यक्तियों के नाम बीपीएल सूची से हटा दिये गये हैं। इसी तरह से 2123 नामों को पात्र पाये जाने के कारण बीपीएल सूची में जोड़ा गया है।
216 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास पूर्ण
बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा की गई तथा निर्माण कार्य की गति धीमी होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए जून माह के अन्त तक कम से कम एक हजार आवास पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। बैठक में जानकारी दी गई कि अब तक कुल 216 आवास पूर्ण हो चुके हैं तथा 2417 आवासों की तीसरी किश्त भी जारी की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 9913 आवास स्वीकृत किये गये हैं, इनमें से 9814 की प्रथम किश्त तथा 7045 आवासों की द्वितीय किश्त जारी हो चुकी है।
ग्रेजुएट बाल श्रमिकों का सम्मान किया
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जिला बाल श्रमिक पुनर्वास समिति की बैठक में जिले के ऐसे दो बाल श्रमिकों का सम्मान किया गया। इन बच्चों की समिति द्वारा बाल श्रम करते हुए पहचान की गई थी एवं उक्त कार्य से उनको मुक्त करवाया गया था। उक्त दोनों बाल श्रमिक आज औपचारिक शिक्षा प्राप्त कर ग्रेजुएट हो चुके हैं। कलेक्टर ने इस उपलब्धी पर कु.आरती सेन और अरबाज खान का सम्मान किया। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस रावत, श्री केके रावत, यूडीए सीईओ श्री अभिषेक दुबे सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।