महाकाल को अंबुबाची मेले का निमंत्रण, बाइकर्स का दल पहुंचा उज्जैन
Ujjain @ असम में विश्व प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर पर लगने वाले अंबुबाची मेले का निमंत्रण देने के लिए भारत भ्रमण पर निकले बाइकर्स का दल आज उज्जैन पहुंचा। दल ने बाबा महाकाल के दर्शन कर उनके चरणों में निमंत्रण पत्र रखा। खास बात यह कि दल में उज्जैन के युवा अमन मिश्रा भी शामिल हैं, जो इससे पूर्व सिंहस्थ की ब्रांडिंग के लिए बाइक से भारत भ्रमण कर चुके हैं।
सिंहस्थ में मप्र सरकार ने बाइक राइडिंग के जरिए ब्रांडिंग कर देशभर को सिंहस्थ मेले में आने का आमंत्रण दिया था। इसी तर्ज पर असम सरकार ने भी बाइक राइडिंग के जरिए अंबुबाची मेले की ब्रांडिंग और देशवासियों को आमंत्रण दे रही है। दल में उज्जैन के अमन मिश्रा, सतना के रतनेश पांडे व राजस्थान सिरोह के दिलीप पटेल शामिल हैं। शहर में पहुंचे राइडर्स ने बाबा महाकाल को मेले का आमंत्रण दिया। उन्होंने मंदिर में प्रकाशपुरी महाराज को भी निमंत्रण देकर उनका आशीर्वाद लिया और वे कलेक्टर संकेत भोंडवे को आमंत्रण देकर भोपाल के लिए रवाना हो गए।