top header advertisement
Home - उज्जैन << 74 चांदी के सिक्के श्रद्धालुओं ने क्रय किये

74 चांदी के सिक्के श्रद्धालुओं ने क्रय किये


 

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते है। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से श्रद्धालुओं को लड्डु प्रसाद एवं चांदी के सिक्के सशुल्क उपलब्ध करवाये जाते है। गत मई माह में श्रद्धालुओं के द्वारा चांदी के 74 सिक्के खरीदे गये। एक सिक्के की कीमत 1100 रूपये है। इस प्रकार 74 सिक्के की राशि 81 हजार 400 रूपये मंदिर के खाते में जमा हुई है।

मई माह में 259 क्विंटल लड्डु प्रसाद का विक्रय हुआ

श्री महाकालेश्वर मंदिर मंे श्रद्धालुओं के लिए लड्डु प्रसाद के 4 काउन्टर लगाये गये है। इन काउन्टरों से श्रद्धालु लड्डु प्रसाद के पैकेट क्रय करते है। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की ओर से लड्डु प्रसाद निर्माण इकाई में शुद्ध देशी घी से लड्डु प्रसाद बनाया जाता है। मंदिर में प्रतिदिन लाखों रूपये के लड्डु प्रसाद का विक्रय किया जाता है। मई 17 में मंदिर के चार काउन्टरों से 259 क्विंटल लड्डु प्रसादी एवं मई माह में 1 मई से 9 मई तक भस्मप्रसादी 4 क्विंटल 90 किलो का विक्रय हुआ। इससे  मंदिर प्रबंध समिति को लड्डु प्रसाद एवं भस्मप्रसादी से 71 लाख 47 हजार 580 रूपये की आय हुई है। 

Leave a reply