प्रकृति का करें न शोषण, सब मिल करें वृक्षारोपण
मण्डला | नारायणगंज विकासखण्ड के माडोगढ एवं रतनपुर चौकी गांव में आयोजित ग्राम सभा को सम्बोधित करते हुये मध्यप्रदेश शासन के राहत आयुक्त एवं पदेन प्रमुख सचिव राजस्व विभाग श्री अरूण कुमार पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण का संरक्षण एक बड़ी चुनौती है। प्रकृति का शोषण बंद करते हुये सबको वृक्षारोपण के लिये संकल्पित होना चाहिये। उन्होंने कहा कि आगामी 2 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है प्रत्येक नागरिक को इसमें अपनी सहभागिता करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के लिये सभी आवश्यक तैयारियां समय पूर्व पूर्ण कर ली जाये।
ग्राम सभा की कार्रवाई का अवलोकन करते हुये श्री अरूण कुमार पाण्डेय ने कहा पंचायती राज की मजबूती के लिये सशक्त ग्राम सभाओं का आयोजन आवश्यक है। ग्राम सभा में जनप्रतिनिधि और शासकीय अमला मिलकर ग्राम के विकास की योजना बनायें। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के माध्यम से समस्याओं को चिन्हांकन कर उनके निराकरण की पहल की जा रही है। शासन की मंशा है कि ग्राम की समस्याओं का निराकरण ग्राम सभा के माध्यम से ही स्थानीय स्तर पर किया जाये। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास योजना के निर्माण में सभी ग्रामवासियों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने निर्देशित किया कि ग्राम का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे। कोई भी बच्चा शाला त्यागी अथवा अप्रवेशी नहीं होना चाहिये। श्री पाण्डेय ने कहा कि सभी परिवारों में शौचालयों का निर्माण कराते हुये जल्द ही पंचायत को खुले में शौच से मुक्त कराया जाये। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूची पढकर सुनाई गई एवं नये पात्र लोगों को योजना का लाभ देने के निर्देश दिये गये। ग्राम सभा में ग्राम उदय से भारत उदय के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी ग्रामवासियों को दी गई। इस अवसर पर माडोगढ में नल जल योजना एवं सिंचाई के लिये बांध बनवाने के प्रस्ताव पारित किये गये। इसी प्रकार रतनपुर में खेल मैदान, पंचायत भवन परिसर में समतलीकरण एवं बाउण्ड्री बॉल निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यों के प्रस्ताव पारित किये गये।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री गुलाब सिंह परस्ते, सरपंच माडोगढ श्री मंगल सिंह मरावी, सरपंच रतनपुर श्री भूपेन्द्र सोयाम, सहायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल कोचर, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री तेकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।