top header advertisement
Home - उज्जैन << बारिश में सब्जी मंडी में पानी न भरे इसलिए चैड़ी करवाएंगे पुलिया

बारिश में सब्जी मंडी में पानी न भरे इसलिए चैड़ी करवाएंगे पुलिया


कृषि उपज मंडी समिति की बैठक में किसानों और व्यापारियों को बारिश में होने वाले नुकसान से बचाने पर हुई चर्चा

उज्जैन। थोक सब्जी मंडी में बारिश का पानी भरा जाने से हर वर्ष होने वाले नुकसान को रोकने के लिए कृषि उपज मंडी समिति नगर निगम से यहां स्थित पुलिया को चैड़ा करवाएगी। यहां से बड़ा नाला निकलता है जो इंदिरानगर स्थित नाले में मिलता है, पुलिया की चैड़ाई कम होने के कारण तेज बारिश होने पर मंडी प्रांगण में पानी एकत्रित हो जाता था तथा व्यापारियों एवं किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है। 

उक्त निर्णय मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला की अध्यक्षता में हुई कृषि उपज मंडी समिति की बैठक में लिया गया। समिति की बैठक शुक्रवार को मंडी कार्यालय स्थित सभाकक्ष में हुई। बैठक में मई 2017 का आय-व्यय पत्रक का अनुमोदन, मंडी प्रांगण की साफ सफाई हेतु आमंत्रित निविदा एवं पुनरीक्षित वार्षिक कार्य योजना की स्वीकृति प्रदाय की गई। वर्षाकाल के दौरान समुचित पानी की निकासी हेतु प्रांगण में नाले एवं चेंबर की साफ सफाई हेतु आवश्यक कार्यवाही का निर्णय लिया गया। बोरमुंडला ने बताया कि मंडी प्रांगण में कोयला फाटक, गाडी अड्डा, फाजलपुर, वी.डी. मार्किट एवं नगरकोट कॉलोनी का वर्षा का पानी प्रवेश करता है जो कि थोक सब्जी मंडी प्रांगण की डाउन साइड स्थित एम.आर. 5 रोड पर स्थित पुलिया से होकर कमल कॉलोनी होते हुए इंदिरानगर स्थित नाले में प्रवेश करता है। एम.आर. 5 मार्ग पर स्थित पुलिया की चैड़ाई कम होने से वर्षा का पानी थोक सब्जी मंडी प्रांगण में अत्यधिक मात्रा में एकत्रित होने से कृषि उपज का नुकसान कृषक एवं व्यापारियों को उठाना पड़ता है। मंडी प्रांगण में स्थित थोक सब्जी मंडी में वर्षा के पानी से होने वाले नुकसान को रोकने हेतु एम.आर. 5 रोड (कमल कॉलोनी) पर स्थित पुलिया की चैड़ाई नगर निगम द्वारा बढ़ाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में मंडी उपाध्यक्ष शेरू पटेल, विक्रमसिंह पटेल, रघुनन्दन पाटीदार, चन्द्रकला शोभाराम मालवीय, मुकेश हरभजनका, सतीश राजवानी व्यापारी संघ आनंदी लाल जैन, दशरथ बाड़ोलिया, कन्हैयालाल मीणा, मनीष अग्रवाल, करण कुमारिया एवं मंडी सचिव ओ.पी. शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a reply