top header advertisement
Home - उज्जैन << बारिश की संभावना, मंडी अध्यक्ष ने 10 जून को किसानों से प्याज खरीदी केन्द्र पर न लाने की अपील की

बारिश की संभावना, मंडी अध्यक्ष ने 10 जून को किसानों से प्याज खरीदी केन्द्र पर न लाने की अपील की


      उज्जैन । मौसम विभाग द्वारा उज्जैन जिले में बारिश की चेतावनी दी गई है। उज्जैन जिले में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है और प्रीमॉनसून बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विज्ञानी श्री एसके डे ने बताया कि दोपहर के बाद जिले के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।

      मौसम के मिजाज को देखते हुए मंडी अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने किसानों से अपील की है कि वे 10 जून को प्याज खरीदी केन्द्र पर लेकर न आयें, बारिश में भीगने से प्याज खराब हो जायेगा। न केवल किसानों का प्याज बल्कि यहां भण्डारित प्याज भी गीले प्याज के सम्पर्क में आकर खराब हो सकता है। श्री बोरमुंडला ने कहा है कि सूखा मौसम देखकर सोमवार से पुन: किसान अपनी फसल को मंडी में बनाये गये खरीदी केन्द्र पर ला सकते हैं। मंडी अध्यक्ष ने कहा कि अब तक उज्जैन मंडी में 10 हजार क्विंटल से ज्यादा प्याज का तौल हो चुका है तथा 500 से अधिक ट्रॉलियां तौल के लिये लाइन में खड़ी हैं। किसान अपनी उपज सूखे मौसम एवं धैर्यपूर्वक लेकर आयेंगे तो उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

Leave a reply