top header advertisement
Home - उज्जैन << इंदिरा गांधी साम्प्रदायिक सौहार्द्र पुरस्कार के प्रस्ताव आमंत्रित

इंदिरा गांधी साम्प्रदायिक सौहार्द्र पुरस्कार के प्रस्ताव आमंत्रित


 

      उज्जैन । इंदिरा गांधी साम्प्रदायिक सौहार्द्र पुरस्कार योजना के तहत अशासकीय संस्थाओं, कार्यकर्ताओं, अधिकारी, कर्मचारियों से प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। यह पुरस्कार साम्प्रदायिक सौहार्द्र के अन्तर्गत श्रेष्ठ कार्य करने वाली अशासकीय संस्था, कार्यकर्ताओं एवं शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को प्रतिवर्ष प्रदान किये जाते हैं। इस सम्बन्ध में आवेदन-पत्र कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकता है। पुरस्कार से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी एवं आवेदन का प्रारूप www.gad.mp.gov.in/samman.htm पर प्राप्त किया जा सकता है।

      राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर एवं संभागीय आयुक्तों को निर्देशित किया गया है कि वे प्राप्त आवेदनों की छानबीन कर आवश्यक प्रस्ताव स्पष्ट अभिमत के साथ सामान्य प्रशासन विभाग को अशासकीय संस्थाओं, कार्यकर्ताओं एवं अधिकारी-कर्मचारियों के मामले में आवेदन एक जुलाई तक भेज सकते हैं। इसी तरह पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी के सम्बन्ध में आवेदन-पत्र गृह विभाग को एक जुलाई तक भेजे जायेंगे। एक जुलाई के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

Leave a reply