top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में किसानों से संतों की अपील, हिंसा छोड़ सरकार से करें बात

उज्जैन में किसानों से संतों की अपील, हिंसा छोड़ सरकार से करें बात


ujjain @ मध्य प्रदेश में किसानों के हिंसात्मक आंदोलन को लेकर जूना अखाड़े के साधू संत उज्जैन में एकत्रित हुए। संतों ने मंदसौर में हुए गोली काण्ड में मारे गए किसानों की आत्मा की शान्ति को लेकर पाठ किया। संतों ने किसानो से हिंसा छोड़कर सरकार से बात करने का आव्हान किया है। मंदसौर में पुलिस फायरिंग में मारे गए किसानों की आत्मशांति के लिए श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज व अखाड़ा अध्यक्ष उमाशंकर भारती, उपाध्यक्ष प्रेमगिरि महाराज सहित अन्य संतों ने दातार अखाड़े में शांति पूजन किया।

       उज्जैन सहित मंदसौर नीमच देवास में किसानों के आंदोलन ने उग्र रुप ले लिया है। कल भी सभी जगह किसानो ने जमकर उत्पात मचाया। इस बीच मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने भी किसानों से हिंसा छोड़ने की बात कही थी, लेकिन उसका कोई असर आंदोलनकारियों पर नहीं दिखा। प्रदेश के हालत को देखते हुए साधु संतो ने किसानो से अपील की। उन्होंने किसानों से कहा कि हिंसा का रास्ता छोड़कर किसान सीधे सरकार से बात करें। किसानों की मांगे जायज है, लेकिन अधिकार मांगने का तरिका सही नहीं है।

Leave a reply