top header advertisement
Home - उज्जैन << अभा हिंदू महासभा ने फूका मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री का पुतला

अभा हिंदू महासभा ने फूका मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री का पुतला


प्रदेश प्रवक्ता चैहान ने कहा कांग्रेस-भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू, कांग्रेस सिर्फ राजनैतिक रोटी सेंक रही

उज्जैन। मंदसौर में किसानों की गोली मारकर हत्या के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा हरसिध्दि मंदिर चैराहे पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान तथा गृहमंत्री भूपेन्द्रसिंह का पुतला फूंका। 

महासभा के प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चैहान ने कहा कि खुद को किसान पुत्र कहने वाले मुख्यमंत्री शिवराज के राज में किसानों का नरसंहार हुआ है। दूसरी ओर कांग्रेस इस मुद्दे पर अपनी राजनैतिक रोटी सेंक रही है। कांग्रेस तथा भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, जो सिर्फ राजनैतिक फायदों के लिए आम आदमी तथा किसान का उपयोग करते हैं। महासभा ने मांग की कि दोषी पुलिसकर्मियों पर 302 का मुकदमा दर्ज हो और इस घटना से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई हो। इस अवसर पर महासभा के अशोक चैहान, हरि माली, सोनू यादव, नंदकिशोर पाटीदार, दशरथ आंजना, भारतसिंह दरबार, मुरली निगम, विकास गोयल, राजेश पांचाल, मुकेश कुशवाह, सूरजसिंह तंवर आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply