रमजान में मदरसे पर भेंट किया जरूरत का सामान
उज्जैन। रमजान माह में हीरामिल क्षेत्र स्थित मदरसे पर मशाल एज्युकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा सदर आबिद की सदारत में परचुने सहित अन्य जरूरत का सामान मुहैया कराया। अशरफ पठान के अनुसार इस अवसर पर उमर, डाॅ. शकील अंसारी, शाकिर वारसी, लक्की कुरैशी, रिजवान एहमद, पप्पू होटलवाले, फारूख कुरैशी, हफीज कुरैशी, अमजद, जावेद खान, नजमुद्दीन घड़याली, अनीस शेख मौजूद थे।