रामेश्वरम के लिए 5 जून को रवाना होंगे यात्री
उज्जैन @ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 5 जून को रामेश्वरम यात्रा के लिए जिले के 355 यात्री स्पेशल ट्रेन से रवाना होंगे। वापसी 10 जून को होगी। यात्रा के लिए कुल 628 व्यक्तियों ने आवेदन किए थे। इनमें से लॉटरी से 355 व्यक्तियों की चयन एवं 35 की प्रतीक्षा सूची तैयार की है। सूची संबंधित निकायों में देखी जा सकती है।