महाकाल का नि:शुल्क भस्मी प्रसाद लड्डू के साथ मिलेगा
उज्जैन @ महाकाल का नि:शुल्क भस्मी प्रसाद श्रद्धालुओं को अब लड्डू प्रसाद के साथ दिया जाएगा। पहले भस्मी प्रसाद ड्रायफ्रूट प्रसाद के साथ दिया जाता था। पिछले दिनों मंदिर प्रबंध समिति ने ड्रायफ्रूट प्रसाद में शिकायत मिलने के बाद इसके विक्रय पर फिलहाल रोक लगा दी है। इस कारण भस्मी प्रसाद श्रद्धालुओं को नहीं मिल पा रहा था।
समिति के उप प्रशासक एवं प्रसाद यूनिट के प्रभारी अवधेश शर्मा ने बताया यूनिट को अब लड्डू प्रसाद के साथ भस्मी प्रसाद भी देने के आदेश दे दिए हैं। जल्द ही मंदिर के काउंटरों पर लड्डू प्रसाद के पैकेट पर भस्मी प्रसाद भी मिलना शुरू हो जाएगा। पिछले कुछ दिनों से ड्रायफ्रूट प्रसाद पर रोक से यह काउंटरों पर उपलब्ध नहीं है। समिति 224 रुपए किलो में लड्डू प्रसाद विक्रय करती है। भस्मी प्रसाद के पैकेट नि:शुल्क ही बांटे जाते हैं।