श्री महाकाल भक्त मंडल आज करेगा मंत्री जैन के घर का घेराव
झांझ, मंजीरे, ढोल बजाते हुए पहुंचेंगे मंत्री के घर-याद दिलाएंगे आप महाकाल मंदिर समिति सदस्य हो
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में भस्मारती पर शुल्क लगाने, 40 लाख से बढ़ाकर सफाई का ठेका साढ़े 3 करोड़ रूपये में देने सहित महाकाल मंदिर में हो रहे घोर भ्रष्टाचार के विरोध में आज शाम 5 बजे श्री महाकाल भक्त मंडल श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति सदस्य मंत्री पारस जैन के निवास का घेराव करेगा।
अरूण वर्मा ने बताया कि भाजपा की शिवराज सरकार में आरएसएस का माफिया गिरोह भारत माता मंदिर की आढ़ में अपने निजी हितों की स्वार्थ सिध्दि कर रहा है। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति पर कब्जा करके अपने हिसाब से संचालित कर रही है। मंदिर की जमीन का मामला हो, मंदिर में दान प्रसाद, गाड़ी पार्किंग, भस्मार्ती पास, दान की चोरी ऐसे अनेक कांड मंदिर की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचा रहे हैं। मंत्री पारस जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य हैं साथ ही महापौर भी मंदिर समिति सदस्य होती है। प्रशासनिक अधिकारियों की क्या मजाल जो मंत्रीजी की इच्छा के बगैर पत्ता भी हिल सकें। तो फिर महाकाल मंदिर की भस्मारती पर 100 रूपये का शुल्क बिना इनकी सहमति के कैसे लग सकता है। इसीलिये मंत्री पारस जैन के घर का घेराव कर उनसे जवाब मांगा जाएगा। वर्मा ने बताया कि कोयला फाटक स्थित मजदूर संघ कार्यालय पर भक्त मंडल सदस्य एकत्रित होंगे तथा यहां से झांझ मंजीरे और ताशे बजाते हुए मंत्री जैन के निवास पर पहुंचेंगे। जहां मंत्री को स्मरण कराएंगे कि वे महाकाल मंदिर के सदस्य हैं और आपकी इच्छा के बगैर अब तक कोई काम नहीं हुआ तो शुल्क में वृध्दि और सफाई के ठेके में भ्रष्टाचार कैसे हो गया।