यात्रियों को भोजन कराकर निर्धन परिवार को पंखा भेंट किया
उज्जैन। जैन सोश्यल ग्रुप मिलन एवं अवन्तिका के सदस्य हेमेन्द्र शर्मा (जैन) के संयोजन में महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा संचालित भोजनशाला में बहार से आने वाले यात्रियों एवं सर्वहारा वर्ग के लोगो को भोजन कराया गया एवं निर्धन परिवार को पंखा भेंट किया गया। सभी सदस्यों ने भोजन करवाने में अपनी सेवा प्रदान की। इस अवसर पर मिलन ग्रुप अध्यक्ष हेमा दलाल एवं अवन्तिका अध्यक्ष संजय जैन सहित सभी ग्रुप सदस्यों ने जैन दम्पती एवं उनकी पुत्री साक्षी का सम्मान किया। इस अवसर पर कल्पना जैन, राजेश जैन, दर्शन जैन, राकेश पवेचा, नरेन्द्र जैन, संतोष छाजेड, रितेश खाबिया, सुनील सेठिया, ज्ञानचन्द दलाल, प्रमोद जैन, राजेश भंडारी, सन्तोष जैन, बबिता जैन, प्रीति जैन आदि उपस्थित थे।