स्कूलों की जमीन पर शराबखोरी और अतिक्रमण हटाने के निर्देश
शिक्षा समिति की बैठक में नहीं आए 5 विभागों के अधिकारी-सभी को शोकाज नोटिस
उज्जैन। जिला पंचायत के सभागृह में शिक्षा समिति अध्यक्ष भरत पोरवाल की अध्यक्षता में स्थायी शिक्षा समिति की बैठक शुक्रवार दोपहर 12 बजे आयोजित हुई। बैठक में पोरवाल ने गांव में अवैध रूप से डायरी बनाकर शराब बैचने वालों पर कार्रवाई करने के साथ, स्कूली जमीनों पर से अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देशित किया। बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के फर्जी आंकड़े देने पर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए संकुल प्राचार्यों को एक माह में जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। जितने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण बताया जा रहा है उतनों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हुआ। इस महत्वपूर्ण बैठक में 5 से अधिक विभागों के अधिकारियों के उपस्थित नहीं होने पर सभी को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये गये।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल के अनुसार गांव में शराब ठेकेदार अवैध डायरी बनाकर गांव में बैच रहे हैं। असामाजिक तत्व गांव के ही स्कूलों में बैठकर शराब खोरी करते हैं। इस हेतु शिक्षा समिति की बैठक में उपस्थित आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एक माह में अवैध डायरियों से हो रही शराब बिक्री पर रोक लगाई जाए। वहीं इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी एसडीएम को बुलाया था चूंकि स्कूलों की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करना है लेकिन एसडीएम उपस्थित नहीं हुए। जिसके कारण कार्रवाई में विलंब हो रहा है। इसलिए सचिव को सभी एसडीएम को शोकाज नोटिस जारी करने हेतु लिखा है। बैठक में 67 संकुल प्राचार्यों को आमंत्रित किया गया था। सभी को शिक्षा संहिता की बुक देकर जगह-जगह खुल गए निजी स्कूलों की जांच के निर्देश दिये हैं। संकुल प्राचार्य शिक्षा संहिता में लिखे नियमों के आधार पर स्कूल खोलने के लिए जरूरी नियम, मापदंडों की जांच कर सकेंगे कि स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक योग्य हैं या नहीं, खेल मैदान, स्कूल के लिए उपयुक्त स्थान आदि की जांच कर एक संकुल प्राचार्यों को एक माह में रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया गया है। चिकित्सा विभाग द्वारा उज्जैन जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के फर्जी आंकड़े प्रस्तुत किये गये। सभी संकुल प्राचार्यों को इन आंकड़ों की जांच हेतु कहा गया है। सभी प्राचार्य इन आंकड़ों की सत्यता एक माह में देंगे यदि चिकित्सा विभाग द्वारा दिये गये आंकड़े फर्जी पाये गये तो कार्रवाई की जाएगी। यह सभी जांचों की काॅपियां पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिवों को भी पहुंचाई जाएगी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी संजय गोयल, गिरीश तिवारी, अभिमन्यू आंजना, शिक्षा समिति सदस्य डाॅ. मदन चैहान, यशोदाबेन बैरागी, करण कुमारिया सहित सभी संकुल प्राचार्य उपस्थित थे।
इन्हें जारी हुए शोकाज नोटिस
भरत पोरवाल के अनुसार बैठक में उपस्थित नहीं होने पर संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग, घट्टिया, तराना, बड़नगर, महिदपुर, खाचरौद तथा उज्जैन के अनुविभागीय अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, संचालक अस्पृश्यता निवारण विभागीय शाखा जिला पंचायत को शोकाज नोटिस जारी किये है। पोरवाल ने बताया कि बैठक में इन अधिकारियों के नहीं होने के कारण कई विकास कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।
400 शिक्षकों का होगा सम्मान
9 जुलाई को उज्जैन जिले के हर संकुल से 1 प्रायमरी, मिडिल, हाईस्कूल, हायर सेकंडरी, संकुल प्राचार्य व एक रिटायर्ड शिक्षक का सम्मान करेंगे। इस तरह लगभग 400 शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित होगा। शिक्षकों के लिए इस दिन सहभोज का आयोजन भी होगा। 100 प्रतिशत रिजल्ट देने वाले स्कूलों का सम्मान भी किया जाएगा।