top header advertisement
Home - उज्जैन << कल भोपाल में पंजा लड़ाएंगे उज्जैन के खिलाड़ी

कल भोपाल में पंजा लड़ाएंगे उज्जैन के खिलाड़ी


 

उज्जैन। भोपाल पंजा कुश्ती संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर, जूनियर एवं महिला पंजा कुश्ती में उज्जैन जिले का 10 सदस्यीय दल सहभागिता करेगा। 51 हजार केश प्राईज की यह प्रतियोगिता कल भोपाल में आयोजित होगी। 

उज्जैन जिला पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष संदीपसिंह कुशवाह एवं सचिव जितेन्द्रसिंह कुशवाह के अनुसार कल रविवार को होने वाली इस प्रतियोगिता हेतु संस्था द्वारा दल का कोच संतोष विश्वकर्मा एवं मैनेजर प्रतीक तोमर को नियुक्त किया गया है। भोपाल में होने वाली इस प्रतियोगिता में उज्जैन से सूरज भारती, हेमंतसिंह, आकाश यादव, अर्पण जाट, अनिल मंडेरिया, अजय आंजना, आजम खान, गुफरान लाला एवं भरत चैहान चयनित किये गये हैं। प्रतियोगिता के पूर्व शुक्रवार को सभी चयनित खिलाड़ियों को संस्था पदाधिकारी गोपाल यादव, देवेन्द्रसिंह कुशवाह व पंकज गुप्ता ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी। 

Leave a reply