प्रो. दिनकर सोनवलकर स्मृति समारोह आज
उज्जैन। प्रख्यात कवि, संगीतज्ञ और दर्शनशास्त्री प्रो. दिनकर सोनवलकर की 85वीं जयंती पर स्मृति समारोह का आयोजन नगर के सृजनशील साहित्यकारों की संस्था साहित्य मंथन द्वारा आज शनिवार शाम 6 बजे भरतपुरी स्थित सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान में आयोजित किया जा रहा है।
साहित्य मंथन के अध्यक्ष डाॅ. हरीशकुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ रचनाकार सुदर्शन सोनी के उपन्यास ‘आरोहण’ पर चर्चा के साथ ही प्रख्यात गायक प्रहलाद टिपाणिया का कबीर पंथी गायन समारोह का आकर्षण होगा। पूर्व संभागायुक्त एवं कुलपति डाॅ. मोहन गुप्त की अध्यक्षता में आयोजित स्मृति समारोह के मुख्य अतिथि संभागायुक्त एम.बी. ओझा रहेंगे। विशेष अतिथि अपर आयुक्त डाॅ. अशोककुमार भार्गव और विशिष्ट अतिथि कलेक्टर संकेत भोंडवे रहेंगे। समारोह में प्रो. दिनकर सोनवलकर की कविताओं पर केन्द्रित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति प्रतिभा संगीत कला संस्थान द्वारा कलागुरु पद्मजा रघुवंशी के निर्देशन में की जायेगी। लेखक सुदर्शन सोनी के उपन्यास आरोहण पर चर्चा प्रसिद्ध साहित्यकार अशोक वक्त और साहित्यकार डाॅ. पिलकेंद्र अरोरा करेंगे।