12 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रदान की छात्रवृत्ति
उज्जैन। पाॅपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया के द्वारा 12 मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में उज्जैन, इंदौर, शहडोल, भोपाल सहित प्रदेशभर से छात्र-छात्राएं शामिल थे। यह बच्चे डाॅक्टर, बीई, बीडीएस, बीएससी आदि में अध्ययनरत हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएसपी सचिन शर्मा थे। संचालन गुलाम नबी ने किया। इस अवसर पर सीएसपी शर्मा ने शिक्षा की जरूरत और एहमियत के बारे में बताया। अपने छात्र जीवन के बारे में बताते हुए छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई की।