top header advertisement
Home - उज्जैन << एएनएम के मनमाने स्थानांतरण के विरूध्द उतरे कर्मचारी

एएनएम के मनमाने स्थानांतरण के विरूध्द उतरे कर्मचारी


 

5 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर तथा संयुक्त संचालक को कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

उज्जैन। बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एएनएम) के मनमाने ढंग से किय गये स्थानांतरण, युक्तियुक्तकरण व कर्मचारी हितों पर कुठाराघात के विरोध में गुरूवार को कर्मचारियों ने अपना विरोध दर्ज कराया। न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मो. रफीक मंसूरी के नेतृत्व में कलेक्टर तथा संयुक्त संचालक को ज्ञापन सौंपा। 

संयुक्त संचालक अनिल मेहता को माधवनगर अस्पताल में तथा कलेक्टर कार्यालय पर कलेक्टर के नाम तहसीलदार ममता पटेल को ज्ञापन सौंपा। मो. रफीक मंसूरी के अनुसार युक्तियुक्तकरण प्रकरण प्रक्रिया में स्वीकृत पदों की संख्या से अधिक पदस्थ कर्मचारियों को अतिशेष मानने की प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। मूल पदस्थापना से अन्यत्र कार्यरत कर्मचारियों का सलंग्नीकरण समाप्त कर मूल कर्तव्य स्थल पर पदस्थ करते हुए रिक्त पदों की सूची तैयार की जाना चाहिये, जिसका पालन नहीं किया गया। युक्तियुक्तकरण के बहाने मूलपदस्थापना स्थल से अन्य उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर एएनएम को स्थानांतरित किया गया जो कि युक्तियुक्तकरण व स्थानांतरण नीति के विरूध्द है जबकि अब कई केन्द्रों पर एक एएनएम भी अब पदस्थ नहीं रह सकेंगे। स्वीकृत पदो ंके विरूध्द अतिशेष पदस्थ एवं कार्यरत कर्मचारियों की सूची तैयार कर संबंधित कर्मचारियों से दावे आपत्ति प्राप्त कर उनका निराकरण किया जाना चाहिये जिसका पालन नहीं हुआ। जिला स्तर पर व शहरी क्षेत्र में वर्तमान में कार्यरत कुछ कर्मचारियों को जानबूझकर साजिश के तहत अतिशेष सूची से बाहर रखा गया जो अन्य कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात है। इस अवसर पर विनोद जोशी, संजय सिसौदिया, ललित नागर, हिमांशु पंवार, एमडी अहिरवार, मंजू पाटिल, शोभा श्रीवास्तव, फिरोज केकरे, शकुंतला कौशल, यग्नेश त्रिपाठी सहित कई एएनएम, एलएचव्ही, एमपीडब्ल्यू व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। 

Leave a reply