top header advertisement
Home - उज्जैन << संकल्पवान युवाओं से भारत सदैव सुरक्षित

संकल्पवान युवाओं से भारत सदैव सुरक्षित


महाराष्ट्र के विधायक ने स्वस्थ संसार में युवाओं को किया संबोधित

उज्जैन। युवा राष्ट्र के अनमोल मोती है, राष्ट्र की सद्भावना की माला के मजबूत ‘मनके’ युवा तरुणाई है। संकल्पवान युवाओं से भारत सदैव सुरक्षित है। खेल एवं व्यायाम के द्वारा नौनिहालो को रचनात्मकता प्रदान की जा सकती है। 

उक्त उद्गार खेल युवक कल्याण विभाग एवं उज्जैन डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा स्वस्थ संसार जिम पर आयोजित ग्रीष्म कालीन आयरन गेम्स प्रशिक्षण शिविर के अवसर पर खिलाडियों में ऊर्जा का प्रवाह करते हुए महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य एवं शिव सेना के विधायक अनिल परब ने मुख्य आतिथि के रूप में व्यक्त किये। अध्यक्षता बॉडी बिल्डिंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं इंटरनेशनल रेफरी प्रेमसिंह यादव ने की। इस अवसर पर विधायक अनिल परब का संस्था अध्यक्ष गजेंद्र मेहता, सचिव सुरेन्द्र मालवीय, भूपेंद्रसिंह बेस, पूर्व मिस्टर इंडिया जिंतेंद्रसिंह कुशवाह, शकेब कुरेशी ने शाल, श्रीफल, आकर्षक स्मृति चिन्ह से ‘विशिष्ट खेल अभिनदंन’ किया। संचालन स्वामी मुस्कुराके ने किया। इस अवसर पर सुनीता परब विशेष रूप से उपस्थित थी। 

Leave a reply