top header advertisement
Home - उज्जैन << गाड़ी सुधराई के 70 हजार देने के बाद भी गाड़ी खराब

गाड़ी सुधराई के 70 हजार देने के बाद भी गाड़ी खराब


 

दूसरा बिल 10 हजार का थमाया-1 हजार कम दिये तो गाली गलौच कर दी जान से मारने की धमकी-गाड़ी मालिक ने की ठगी तथा अभद्रता की शिकायत 

उज्जैन। गाड़ी सुधारने के नाम पर 70 हजार रूपये वसूलने के बाद भी पहले तो गैरेज संचालक ने मारूति ठीक ढंग से नहीं सुधारी। गैरेज से घर तक लाने के बीच ही गाड़ी फिर खराब हो गई, वापस गैरेज लाए तो सुधारकर देने को कहा फिर एक नया 11 हजार का बिल थमा दिया। 10 हजार देने पर भी 1 हजार के लिए गैरेज संचालक ने गाड़ी मालिक के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे डाली। गैरेज संचालक के खिलाफ गाड़ी मालिक ने नानाखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

क्षीरसागर काॅलोनी निवासी प्रकाश राय के अनुसार तीन महीने पहले मेरे पुत्र आकाश ने लोटी स्कूल के पास मुन्ना आॅटो गेरेज पर स्वयं की मारूति सुधराई थी। उस गाड़ी की पूरी सुधराई 70 हजार रूपये पूरे दिये और मुन्ना ने बोला था कि अब गाड़ी में कोई काम नहीं है। गाड़ी मैने बिल्कुल ठीक कर दी है। गाड़ी गैरेज से घर लाने के बीच में ही पहले जैसी परेशान करने लगी। गाड़ी लेकर मुन्ना के पास जाकर बताया कि 70 हजार लगाने के बाद भी गाड़ी वैसी ही चल रही है। तो मुन्ना ने कहा कि इसको ठीक करवा देता हू। गुरूवार को गाड़ी लेने गए तो मुन्ना ने फिर 11 हजार का बिल दे दिया। प्रकाश राय ने कहा कि बिल पहले ही चुका दिया तो अब बिल किस बात का। चर्चा होने के बाद 10 हजार दे दिये फिर भी मुन्ना ने गाड़ी नहीं दी और 1 हजार कम देने के बदले गाली गलौच करने लगा और कहने लगा अब तेरी गाड़ी पूरी खराब कर दूंगा। कहा ज्यादा नेतागिरी की तो गाड़ी में बैठाकर आग लगा दूंगा। प्रकाश राय ने नानाखेड़ा थाने पहुंचकर मुन्ना द्वारा की गई ठगी तथा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। 

Leave a reply