top header advertisement
Home - उज्जैन << अ.भा. बैरवा महासभा के राष्ट्रीय महंत प्रेमगिरी महाराज का निधन

अ.भा. बैरवा महासभा के राष्ट्रीय महंत प्रेमगिरी महाराज का निधन


आज श्रीराम कृष्ण मंदिर बैरवा पंचायत किशनपुरा से निकलेगी अंतिम यात्रा

उज्जैन। अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय महंत 1008 श्री श्री प्रेमगिरिजी महाराज का देव लोक गमन गुरूवार को हो गया। अन्तिम यात्रा आज शुक्रवार को प्रातः 10 बजे श्रीराम कृष्ण मंदिर बैरवा पंचायत किशनपुरा से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शिप्रा तट स्थित चक्रतीर्थ पर पहुंचेगी। 

बैरवा पंचायत किशनपुरा के मीडिया प्रमुख मनोज लोदवाल के अनुसार पूर्व महापौर मदनलाल ललावत, सोहनलाल लोदवाल, बाबूलाल गोठवाल, रामप्रसाद तिलकर, फूलचंद बरुआ, राधाकिशन वाडिया, रामवतार गोमे, जीतेन्द्र तिलकर, सुनील गोठवाल, मनोज लोदवाल, दिनेश जाटवा, कमल जूनवाल आदि ने अधिक से अधिक संख्या में सभी समाज बंधु, माता-बहनों से गुरुजी को अंतिम बिदाई देकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है। 

Leave a reply