31 मई को "अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस" का आयोजन
उज्जैन । प्रदेश में 31 मई को "अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस" का आयोजन किया जायेगा। युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं जन-सामान्य में बढ़ती हुई तम्बाकू/धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम तथा इनके दुष्परिणामों से अवगत करवाने के लिए स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से जन-जागृति लाने का प्रयास करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रमुख सचिव-सह-आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्रीमती नीलम शमी राव ने सभी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किया है।
प्रमुख सचिव ने कहा है कि 31 मई को "अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस" पर सेमीनार, रैली, पोस्टर-प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध-लेखन, प्रश्न-मंच, चित्रकला प्रतियोगिताएँ, नुक्कड़ नाटक, गीत एवं नृत्य जैसे कार्यक्रम करवायें। इन कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, स्कूल, नगर पालिका, जिला और जनपद पंचायत, स्वैच्छिक संस्थाएँ एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाये।