श्री दवे के निधन पर 2 दिवस का राजकीय शोक
उज्जैन । भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री श्री अनिल माधव दवे के दु:खद निधन पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा दो दिवस का राजकीय शोक घोषित किया गया है। यह राजकीय शोक 18 मई और 19 मई को रहेगा। इस सम्बन्ध में समस्त संभागायुक्त और कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। राजकीय शोक की अवधि के दौरान सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थानों में लगा राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया जायेगा और कोई भी शासकीय मनोरंजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे।