राजस्थान की मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस के खानसामा को 2 हजार रूपये का इनाम दिया
उज्जैन । राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधराराजे सिंधिया को सर्किट हाउस का सादा खाना भा गया। विशेषकर यहां बनी दाल की उन्होंने दिल खोलकर प्रशंसा की और कहा कि ऐसी दाल उन्होंने कहीं नहीं खाई। उन्होंने खानसामा श्री शंकर को बुलवाकर दो हजार रूपये का इनाम दिया। 18 मई को उज्जैन प्रवास पर आईं राजस्थान की मुख्यमंत्री ने उज्जैन के जिला सत्कार विभाग द्वारा की गई व्यवस्था के लिये सत्कार अधिकारी श्री केके रावत, श्री एसआर सोलंकी व श्री प्रतीक व्यास को बधाई व धन्यवाद दिया।