top header advertisement
Home - उज्जैन << राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधराराजे सिंधिया ने विभिन्न मन्दिरों में देवदर्शन कर पूजा-अर्चना की

राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधराराजे सिंधिया ने विभिन्न मन्दिरों में देवदर्शन कर पूजा-अर्चना की


 

      उज्जैन । राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधराराजे सिंधिया ने उज्जैन प्रवास के दौरान  गुरूवार को कालभैरव मन्दिर, अंगारेश्वर मन्दिर, हरसिद्धि माता मन्दिर तथा श्री महाकालेश्वर मन्दिर में देवदर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री के साथ उनके पुत्र एवं झालावाड़ के सांसद श्री दुष्यन्तसिंह तथा श्री ध्यानेन्द्रसिंह थे। श्री महाकालेश्वर मन्दिर में पं.संजय पुजारी एवं पं.आशीष पुजारी ने पूजा-अर्चना सम्पन्न करवाई। मुख्यमंत्री श्रीमती सिंधिया ने लोककल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम भैरवगढ़ स्थित कालभैरव मन्दिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद मंगलनाथ के समीप श्री अंगारेश्वर मन्दिर में पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात हरसिद्धि माता मन्दिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री श्रीमती सिंधिया ने इसके बाद श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचकर विधिवत भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

सर्किट हाउस पर संभागायुक्त ने की मुलाकात

      मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधराराजे सिंधिया के सर्किट हाउस पहुंचने पर संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने उनका स्वागत किया तथा सौजन्य भेंट की। उन्होंने संभाग की गतिविधियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

केन्द्रीय मंत्री श्री दवे के निधन पर शोक व्यक्त किया

      मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधराराजे ने सर्किट हाउस पर मीडिया से बातचीत के दौरान केन्द्रीय मंत्री स्व.श्री अनिल माधव दवे के दु:खद निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्री दवे अत्यन्त उत्कृष्ट, प्रतिभा सम्पन्न, समाजसेवी तथा राष्ट्रभक्त थे। उनका निधन हम सबके लिये एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे।   

Leave a reply