मुख्यमंत्री कौशल्य योजना के अन्तर्गत स्वरोजगार प्राप्त करने के लिये महिलाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा
उज्जैन । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षित एवं स्वावलम्बी करने हेतु मुख्यमंत्री कौशल योजना के तहत हेल्थकेयर, टेलीकॉम, रिटेल, सिक्योरिटी, कंस्ट्रक्शन, ऑटोमोटिव, आईटी एवं आईटीज, बैंकिंग एण्ड फायनेंशियल सर्विसेस, अपेरल मेडअप्स एण्ड होम फर्नीशिंग, टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, कैपिटल गुड्स, डोमेस्टिक वर्कर एवं फूड प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण नि:शुल्क होगा।
योजना अनुसार वर्ष 2017-18 से प्रदेश में दो लाख महिलाओं को प्रतिवर्ष प्रशिक्षित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण 15 दिवस से लेकर नौ महीने लगभग 100 से 1200 घंटे का होगा। यह प्रशिक्षण ऐसी महिलाओं को दिया जायेगा, जिन्होंने औपचारिक शिक्षा प्रणाली को छोड़ दिया है। साथ ही ऐसी महिलाएं, जो अपना कौशल विकसित कर रोजगार चाहती हैं, कामगार महिलाएं जो अनौपचारिक प्रशिक्षण का प्रमाणीकरण चाहती हैं को एवं नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों की महिलाओं को इसमें आवासी प्रशिक्षण दिया जायेगा। आवेदन के लिये महिलाओं की आयु 15 वर्ष से अधिक होना चाहिये। साथ ही विशेष योग्यता वाले पाठ्यक्रमों के लिये भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आवश्यक है। प्रशिक्षण की इच्छुक महिलाओं द्वारा पोर्टल www.ssdm.mp.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण करवाया जायेगा।
योजना से इस तरह लाभान्वित होंगी महिलाएं
आईटीआई से 100 से 1200 घंटे की ट्रेनिंग प्राप्त कर महिलाएं विभिन्न ट्रेड्स में एक्सपर्ट होकर रोजगार प्राप्त कर सकेंगी। इनमें स्वीइंग मशीन चलाना, वेल्डिंग का कार्य करना, टेलरिंग का कार्य करना, फिटर, ड्राफ्ट्समैन, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, मेसन जनरल, शटरिंग कारपेंटर, जनरल हाउस कीपर, डीटीएस सेटटॉप बॉक्स इंस्टालेशन, सीसीटीवी इंस्टालेशन कार्य, सोलर पैनल इंस्टालेशन कार्य, एलईडी लाईट रिपेयर टेक्नीशियन, मोबाइल फोन रिपेयर टेक्नीशियन, पिकल मेकिंग टेक्नीशियन, जैम जैली कैचअप प्रोसेसिंग टेक्नीशियन, ब्यूटी एण्ड वेलनेस एक्सपर्ट, हेल्थकेयर एक्सपर्ट, डोमेस्टिक डाटा इंट्री ऑपरेटर, रिटेल एक्सपर्ट, अनआर्म्ड सिक्योरिटी गार्ड, टेलीकॉम टॉवर टेक्नीशियन, ट्रेवल कंसल्टेंट, बैंकिंग फायनेंशियल सर्विसेस एक्सपर्ट बनकर रोजगार प्राप्त से जुड़ सकेंगी।