top header advertisement
Home - उज्जैन << जैव विविधता पर चित्रकला प्रतियोगिता होगी, प्रविष्टियां 20 मई तक आमंत्रित

जैव विविधता पर चित्रकला प्रतियोगिता होगी, प्रविष्टियां 20 मई तक आमंत्रित


 

      उज्जैन । वन मण्डल उज्जैन के अन्तर्गत 22 मई को अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर उज्जैन जिले के अन्तर्गत दो श्रेणियों में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई है। कक्षा 9वी से 12वी तक एवं कॉलेज स्तर पर छात्र-छात्राओं के लिये पृथक-पृथक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। प्रविष्टियां 20 मई को दोपहर 12 बजे तक वन मण्डलाधिकारी कार्यालय उदयन मार्ग दमदमा पर जमा की जा सकती हैं। प्रतियोगिता के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिये उप वन क्षेत्रपाल श्री उदयराज पंवार से 9826089276 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

      वन मण्डलाधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र स्वयं के बनाये चित्र 20 मई तक जमा करा सकते हैं। दोनों श्रेणियों में प्राप्त प्रविष्टियों में से निर्णायक मण्डल द्वारा चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को 22 मई को मुख्य वन संरक्षक कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यशाला में प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा। प्रविष्टि जमा कराते समय चित्र पर प्रतिभागी को अपना नाम, पता, स्कूल का नाम, दूरभाष एवं मोबाइल नम्बर अंकित करना अनिवार्य है। अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता से सम्बन्धित विषयवस्तु एवं अन्य निर्देशों के सम्बन्ध में विभागीय वेब साइट www.mpsbb.nic.in पर अवलोकन कर सकते हैं। प्रतिभागी चित्र एक ड्राइंग शीट पर स्वयं घर से बनाकर लायेंगे। यह चित्र विषयवस्तु जो ऊपर दी गई है, उससे मेल खाना चाहिये। प्रतियोगिता ज्ञानवर्द्धन एवं जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। निर्णायक मण्डल का निर्णय अन्तिम होगा।

Leave a reply